अर्जुन सिंह राजावत की जोगाराम पटेल से हुई शिष्टाचार मुलाकात

0
20
Print Friendly, PDF & Email

हैलो सरकार
कार्यालय संवाददाता


जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ जयपुर जिला देहात दक्षिण के संयोजक एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत सहित अन्य गणमान्य ने लोगों ने राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल से शिष्टाचार भेंट की।


श्री राजावत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अभी हाल ही में लागू हुए तीन आपराधिक नए कानूनों को लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया है। नए कानून में व्यवस्थित रूप से धाराओं का समावेश होने जाने से आमजन सहज रूप से समझ पा रहे हैं। सरल एवं सहज रूप से तीनों नए कानून आम जनता में समझ में आ जाने की सफलता पर हार्दिक बधाई देने के लिए बुधवार को संसदीय कार्य एवं न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल से मुलाकात की।

जोगाराम पटेल के निज निवास पर से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत एवं गणमान्य लोग


प्रेस विज्ञप्ति में श्री राजावत ने बताया कि जोगाराम पटेल के निज निवास पर से शिष्टाचार मुलाकात की गई। इस मौके पर माला, दुपट्टा, साफा पहनाकर स्वागत किया गया और साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने कानून लागू करने पर मंत्री जोगाराम पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।


इस मौके पर कुपाराम  पटेल वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, अमराराम जी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, भंवरलाल जी पालीवाल पूर्व सरपंच भठिंडा, महेंद्र सिंह जी राठौड़, भाजपा विधि प्रकोष्ठ जयपुर जिला देहात दक्षिण संयोजक अर्जुन सिंह राजावत हिंगोनिया एडवोकेट, नवरत्न प्रजापति और जिला कार्यालय प्रभारी अजीत सिंह चौहान मौजूद रहे।