मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
अंता। झालावाड़ जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए नरेश मीणा ने ताल ठोक दी है। कांग्रेस से टिकट लेने के लिए नरेश मीणा ने पुरज़ोर मांग की है।


अंता विधानसभा के उपचुनाव में घमासान जारी >>>
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए युवा नेता नरेश मीणा ने अंता विधानसभा के होने उपचुनाव में उम्मीदवार के रूप में 14 अक्टूबर को फॉर्म भरने का ऐलान किया है। नरेश मीणा की ऐलान करने के बाद कांग्रेस पार्टी सकते में आ गई। कांग्रेस पार्टी इस बात को भली भांति जानती है कि नरेश मीणा कांग्रेस के वोट बैंक में बेजा सेंध लगा सकते हैं।
पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी मैदान में >>>
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राजस्थान सरकार के मंत्री प्रभु लाल सैनी भी अंता विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इस बात से आगाह किया है कि नरेंद्र मोदी के लोकल फोर वोकल का सिद्धांत अपनाती है तो मैं चुनाव निश्चित रूप से लडूंगा। हालांकि उन्होंने इस बात से भी आश्वस्त किया भारतीय जनता पार्टी मांग करने वालों को टिकट नहीं देती है। मैं पार्टी के सिद्धांतों पार्टी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।

नरेश मीणा ने राहुल गांधी से की अपील >>>
युवा नेता नरेश मीणा ने अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में टिकट देने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी से टिकट देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यदि राहुल गांधी मुझे अवसर देती है तो मैं अंता विधानसभा सीट निकाल कर बता दूंगा।
कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा सकता है नरेश मीणा >>>
काबिले गौर है कि नरेश मीणा का दबदबा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जब-जब भी नरेश मीणा ने चुनाव लड़ा है तब-तब कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। इसलिए कांग्रेस पार्टी को जन भावनाओं की कदर करते हुए युवा नेता नरेश मीणा को टिकट देना चाहिए।

