अक्षय तृतीया में होता है कर्मों का अक्षय पुण्य

0
10
Oplus_131072

रविप्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

कोटपूतली। राजस्थान के कोटपूतली शहर में अक्षय तृतीया के अवसर पर युवा रेवोल्यूशन सामाजिक संगठन ने बानसूर रोड स्थित गोकुल सरोवर पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।


भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल मुख्य अतिथि  :–

आपको बता दे, जीवन में अक्षय पुण्य की भावना से प्रेरित होकर युवा वर्ग अब वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है। इस बात की बानगी कोटपूतली शहर में देखने को मिली। कोटपूतली में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां पर तेजस दास महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में 51 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए गए। युवा रेवोल्यूशन ने इन पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली है। दिनेश मित्तल ने कहा-पेड़ हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने युवा रेवोल्यूशन की इस पहल की सराहना की। युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। तेजस दास महाराज ने पर्यावरण संरक्षण को सभी की जिम्मेदारी बताया। उन्होंने इस तरह के आयोजनों में भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद :–

कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ. जेपी कोटिया सहित गौरव शर्मा, राजवीर गुर्जर, मनोज शेखावत, अजीत यादव, दीपक स्वामी, ज्ञानी सिंह, पूरण सैन और आलोक शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here