मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
चाकसू। जयपुर जिले की तहसील चाकसू में विधिक सहायता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों ने कानूनों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न जगहों पर जागरूकता शिविर का आयोजन कर विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों को विधिक जानकारी देकर उनके अधिकारों से अवगत करवाया तथा लोक अदालतों का महत्व समझाया गया।

गौरतलब है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम के आदेशानुसार पैनल अधिवक्ता अमित बाहेती एडवोकेट एवं सहयोगी रामस्वरूप मीणा ने स्थानीय विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं कर्मचारीयों को लोक अदालतों का महत्त्व एवं बाल विवाह रोकथाम, शिक्षा जागरूकता एवं जनजातीय व्यक्तियों के अधिकारों से अवगत करवाया। पैनल एडवोकेट अमित बाहेती ने सरकारी विद्यालय, सरकारी अस्पताल, कोटखावदा मोड, कंजर बस्ती, हरिजन मोहल्ला में जाकर आमजन, जातीय एवं जनजाति के व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता बाबत उनके अधिकारों से अवगत करवाते हुए लोक अदालतों का महत्त्व समझाया।

चाकसू नगर के गणमान्य व्यक्तियों से अपील की कि वे लोगों को लोक अदालतों के माध्यम से उनके विधिक अधिकार तथा निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ दिलवाने में मदद करें। पैनल अधिवक्ता अमित बाहेती एडवोकेट ने लोगों को अवगत कराया कि बीपीएल श्रेणी के गरीब व्यक्ति, विधवा महिलाएं एवं असक्षम व्यक्ति ए डी आर में आवेदन कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क वकील नियुक्त करवा सकते हैं।

पैनल अधिवक्ता अमित बाहेती एडवोकेट एवं उनके सहयोगी रामस्वरूप मीणा ने लोगों को समझाया कि सरकार तथा न्यायालय द्वारा समय-समय पर विधिक सहायता कैंपों का आयोजन किया जाता है। उसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।