बागडोगरा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के विकास को मंजूरी : 1549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत

0
82

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 1549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के विकास के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


टर्मिनल भवन 70,390 वर्गमीटर में होगा :-
गौरतलब है कि प्रस्तावित टर्मिनल भवन 70,390 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा और इसे सर्वाधिक व्यस्त अवधि में 3000 यात्रियों (पीएचपी) को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसकी वार्षिक क्षमता 10 मिलियन यात्रियों को संभालने की है। परियोजना के प्रमुख घटकों में शामिल हैं – ए-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे समायोजित करने में सक्षम एप्रन का निर्माण, दो लिंक टैक्सीवे और बहु-स्तरीय कार पार्किंग। पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर जोर देते हुए, टर्मिनल बिल्डिंग एक हरित भवन होगा, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को एकीकृत किया जाएगा और पारितंत्रीय फुटप्रिंट को कम करने के लिए प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था का अधिकतम संभव उपयोग किया जाएगा।


हवाई यात्रा हब के रूप में अहम भूमिका :-
यह विकास बागडोगरा हवाई अड्डे की परिचालन दक्षता और यात्री अनुभव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा तथा इस क्षेत्र के हवाई यात्रा हब के रूप में इसकी भूमिका को सुदृढ़ता प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here