धन बांट रही है सरकार मंदिर ट्रस्टों और धार्मिक संस्थानों को

0
157

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख


  नई दिल्ली। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने मंदिर ट्रस्टों सहित पात्र गैर-लाभकारी संगठनों और राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों, जिला प्राधिकरणों को वित्तीय सहायता देने का खुलासा किया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में इस बात का खुलासा किया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का प्रदर्शन कला ब्यूरो “संबद्ध सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता” नामक योजना के लिए वित्तीय अनुदान प्रदान करता है। इसका उद्देश्य संबद्ध सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए दृश्य-श्रव्य नजारा बढ़ाने के लिए परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि नियमित आधार पर आयोजन होता रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खुले या बंद क्षेत्रों या स्थानों में त्योहारों के दौरान जीवंत प्रदर्शनों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जा सके, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक या आगंतुक नियमित रूप से आते हैं। इस योजना के अंतर्गत, मंदिर ट्रस्टों सहित पात्र गैर-लाभकारी संगठनों और राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों, जिला प्राधिकरणों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।


देखिए धन बांटने की बानगी:—

राज्यसभा की सभा पटल पर रखा गया ब्यूरो


केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य सभा की पटल पर इसका ब्यौरा प्रस्तुत किया।