20 हजार का इनामी 19 साल से था फरार, चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
83

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बांसवाड़ा जिले के थाना कोतवाली इलाके से एक युवती के अपहरण के मामले में 19 साल से फरार चल रहे आरोपी भगवान सिंह उर्फ भगवान माली पुत्र मांगीलाल (45) निवासी रतनपुरा खानपुर थाना सारोला (जिला झालावाड़) को कोटा के आरके पुरम थाना क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹20 हजार का इनाम घोषित था।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में वांछित अपराधियों, गैंगस्टर इत्यादि के बारे में आसूचना संकलन के लिए उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विद्या प्रकाश सुपरविजन में एजीटीएफ की टीमों को विभिन्न शहरों में भेजा गया है।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के नेतृत्व में उदयपुर व कोटा रेंज रवाना की गई टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल महेश कुमार व महावीर सिंह शेखावत को 19 साल से फरार आरोपी भगवान सिंह उर्फ भगवान लाल माली के संबंध में सूचना मिली कि आरोपी के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पकड़ा गया आरोपी बांसवाड़ा से एक युवती का अपहरण कर झालावाड़ ले आया था। प्रकरण बांसवाड़ा पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन अभियुक्त चकमा देकर फरार हो गया।
उसके बाद पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आरोपी अपना निवास बदल बदलकर पुलिस को छकाता रहा। आरोपी मोबाइल से भी दूरी बनाए हुए था और लगातार 19 साल से पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विद्या प्रकाश के सुपरविजन में सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल महेश कुमार महावीर सिंह की इस संपूर्ण कार्रवाई में विशेष भूमिका एवं हैड कांस्टेबल रवि व कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार का तकनीकी सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here