अनंत-राधिका की शादी में गिफ्ट्स की भरमार :: सलमान, शाहरुख, रणवीर समेत 25 दोस्तों को अनंत अंबानी ने दी 18 कैरेट गोल्ड की लग्जरी वॉच, कीमत 1.67 करोड़

0
156

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी कर ली है। इंटरनेशनल VVIP गेस्ट और करोड़ों के खर्च में हुई ये शादी सुर्खियों में हैं। शादी में राधिका मर्चेंट ने सोने की एंब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना था, वहीं अनंत अंबानी के वेडिंग आउटफिट की कीमत 214 करोड़ बताई जा रही है। अब खबर है कि अनंत अंबानी ने शादी के दिन अपने 25 करीबी दोस्तों को 1.67 करोड़ की लग्जरी वॉच गिफ्ट की है।

12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दूल्हे के दोस्तों का मस्तीभरा अंदाज नजर आया। गूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, सलमान खान, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे, जिन्हें अनंत अंबानी ने लग्जरी घड़ी तोहफे में दी है।

ऑडेमार्स पिग्यूट ब्रांड की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर प्रीमियर वॉच के लिमिटेड एडिशन की इस घड़ी को 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानी 1.67 करोड़ रुपए है। ग्रूम स्क्वॉड का वॉच फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here