संजय शर्मा के कमेंट पर विधानसभा में जमकर हंगामा

0
79

विधानसभा संवाददाता
जयपुर। शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच तिखी नोकझोंक देखने को मिली।

आज विधानसभा में वृक्षारोपण के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर उठे सवाल के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच हल्की नोकझोंक हो गई। इसे लेकर सदन में हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वृक्षारोपण के आंकड़ों में हेरफेर को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे आंकड़े राउंड फिगर में कैसे हो सकते हैं। इन्होंने जांच करवाई तो यह तो हो नहीं हो सकता कि सब आंकड़े राउंड फिगर में आएं, कहीं पर 80, कहीं 99 भी तो होंगे।

प्रतिपक्ष का आरोप – आंकड़े गुमराह करने वाले हैं इनकी जांच करवाई जाए, मंत्री स्पष्ट करें

 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और वनराज्य मंत्री संजय शर्मा के बीच तीखी नोंकझोंक



वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को हर प्रश्न पर खड़े होने की आदत हो गई है। इस पर स्पीकर ने का यह काम मेरा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आदत नहीं यह अधिकार है, यह इस तरह नहीं चलेगा यह अधिकार है। इस दौरान पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक होने लगी। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बीच बचाव किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री मेरी तरफ उंगली कर रहा है। कुछ देर नेता प्रतिपक्ष और मंत्री के बीच नोकझोंक हुई, कांग्रेस के कई विधायकों ने इस पर आपत्ति की। स्पीकर ने रोहित बोहरा सहित कई कांग्रेस विधायकों को बोलने की मंजूरी नहीं दी।