मंत्री पद से इस्तीफा पर दे चुके कैबिनेट बैठक में पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा : फोटो खींचने के लिए पत्रकारों का हुजूम उमड़ा

0
106
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार की चल रही कैबिनेट बैठक में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल हो रहे हैं। वे बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को सीएमओ पहुंच गए हैं। सीएमओ में आयोजित होने रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। डॉक्टर किरोडी लाल की फोटो खींचने के लिए पत्रकारों में होड़ मची हुई थी।

कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए जाते मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा


ग्रेड पे पर लग सकती है मुहर :-
कैबिनेट में अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड-पे बढ़ाने का फैसला हो सकता है। सीएम भजनलाल शर्मा पहले ही ग्रेड पे बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर चुके हैं। ऐसे में इस फैसले पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है। कैबिनेट में ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 की जा सकती है। इसी तरह से अन्य कर्मचारियों की ग्रेड पे में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

कैबिनेट मीटिंग में उद्योगों को कई तरह की रियायत देने का हो सकता है फैसला :-

राइजिंग राजस्थान के तहत उद्योगों को रियायत राजस्थान में इस साल होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट को लेकर कैबिनेट उद्योगों को कई तरह की रियायत देने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ उन्हें रियायती दरों पर जमीन देने का फैसला भी बैठक में हो सकता है।
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मंत्री है या विधायक;  कुछ देर में हो जाएगी तस्वीर साफ :-
गौरतलब है कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या डॉक्टर मीणा मंत्री पद की हैसियत से मंत्रिमंडल में अपनी बात रखते हैं अथवा एक विधायक की हैसियत अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रस्ताव लाते हैं।

कैबिनेट की बैठक में शामिल होते मंत्रीगण

कैबिनेट मीटिंग में उद्योगों को कई तरह की रियायत देने का हो सकता है फैसला :-

राइजिंग राजस्थान के तहत उद्योगों को रियायत राजस्थान में इस साल होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट को लेकर कैबिनेट उद्योगों को कई तरह की रियायत देने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ उन्हें रियायती दरों पर जमीन देने का फैसला भी बैठक में हो सकता है।
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मंत्री है या विधायक;  कुछ देर में हो जाएगी तस्वीर साफ :-
गौरतलब है कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या डॉक्टर मीणा मंत्री पद की हैसियत से मंत्रिमंडल में अपनी बात रखते हैं अथवा एक विधायक की हैसियत अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रस्ताव लाते हैं।