अजमेर में बनेगा आयुर्वेद विश्वविद्यालय :  शीघ्र शुरू होगी कवायद

0
18

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
अजमेर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर में स्थापित होने वाले आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पास स्थित भूमि की पैमाइश के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने बजट में अजमेर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की है।


भूमि की शीघ्र होगी पैमाइश :-
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, आयुर्वेद विभाग की अतिरिक्त निदेशक मेघना चौधरी एवं अन्य अधिकारियों के साथ मौका देखा। श्री देवनानी ने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने विश्वविद्यालय सभागार के पास स्थित भूमि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि भूमि की शीघ्र पैमाइश करें ताकि काम शुरू किया जा सके।


राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव :-
आयुर्वेद विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि स्थान का चयन होते ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे। यहां पर नर्सिंग कॉलेज, उप निदेशक कार्यालय, विश्वविद्यालय सहित अन्य भवन बनाए जाने हैं। गौरतलब है कि हाल ही राज्य सरकार ने बजट में अजमेर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय सहित आई.टी. पार्क, स्पोटर्स कॉलेज, अकादमी व पेयजल की सैकड़ों करोड़ रूपए की घोषणा की है। इन घोषणाओं पर अमल शुरू कर दिया गया है।