धरपकड़ अभियान में पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

0
68

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख


कोटा।  पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड के चलाये गए अभियान में पांच हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार हुआ है।
अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी व राजेश टेलर आरपीएस वृताधिकारी वृत प्रथम कोटा शहर के निर्देशन में रामस्वरुप मीना थानाधिकारी थाना किशोरपुरा के नेतृत्व में टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि थाना किशोरपुरा की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये 01 वर्ष से फरार पांच हजार रूपये का ईनामी अपराधी गिफ्तार करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त पर पांच हजार रूपये का ईनाम पहले से घोषित किया गया था।


क्या है मामला
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23 अगस्त 2023 को कोटक महिन्द्रा बैंक लि० शाखा कार्यालय प्लाट नम्बर 19 फोर्थ फ्लोर वल्लभ नगर, कोटा जरिये अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता मनोज शर्मा विरुद्ध इन्द्र, निवासी जिना मुख्य बस्ती, अजरोडा बारा का इस्तगासा न्यायालय का जरिये डाक प्राप्त इस आशय का प्राप्त हुआ कि मृतक उम्मेद सहरिया की मृत्यु वर्ष 2019 में होने के पश्चात अभियुक्तों द्वारा मृतक के नाम से कूटरचित दस्तावेज बना कर वर्ष 2022 में एक कार हुण्डई कम्पनी की कोटक महिन्द्रा बैंक से फाईनेन्स करवा कर प्राप्त की। वाहन प्राप्त करने के पश्चात मृतक उम्मेद सहरिया के मृत्यु प्रमाण पत्र में कूटरचना कर मृत्यु दिनांक 20 जुलाई 2022 होना अंकित कर बीमा कम्पनी को पेश किया गया। इन तथ्यों पर थाना किशोरपुरा पर प्रकरण सं.174/2023 धारा 403, 406, 420, 424,120बी भादसं. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।


कैसे हुई मुल्जिम की गिरफ्तारी
थाना किशोरपुरा के थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा न्यायालय से मफरूर ईनामी अपराधी दिनेश महेता उर्फ शाहबादी पुत्र श्री हजारीलाल, उम्र 26 साल जाति किराड़, निवासी डिकवानी थाना केलवाड़ा जिला बांरा हाल कृष्णा रेजीडैन्स कॉलोनी लॉर्ड कृष्णा स्कुल के पास कोटा थाना रेल्वे कॉलोनी कोटा को गिरफ्तार करने के लिये टीम की मुखबिरी एवं संकलित सुचना के आधार पर ईनामी अपराधी की तलाश नागदा एमपी पहुंच कर दिनेश मेहता के मोबाईल की लोकेशन के आधार पर महाकाल उज्जैन से टीम द्वारा डिटेन किया गया। बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाया जाने पर ईनामी अपराधी को दिनांक 30 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।